गोटबाया ने मुलाकात के बाद कहा हमारी बातचीत फलदायक रही. बातचीत का केन्द्र सुरक्षा सहयोग रहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई.
- "गौतबाया राजपक्षे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए
- "श्रीलंकाई राष्ट्रपति गौतबाया का शुकपाट शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत हुआ
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गौतबाया के सम्मान में औपचारिक भोज देंगे एमडीएमके के समर्थकों ने दिल्ली में श्रीलंकाई राष्ट्रपति की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया
श्रीलंका के राष्ट्रपति गौतबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त बयान में कहा कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 2865 करोड़ रुपए (400 मिलियन डॉलर) के कर्ज की सुविधा (लाइन ऑफ क्रेडिट) दी जाएगी। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार को देर शाम नई दिल्ली पहुंचे। शुक्रवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उसके बाद हैदराबाद हाउस में उनकी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत हुई। बातचीत का मुद्दा मुख्य तौर पर आर्थिक, सामरिक व सामाजिक द्विपक्षीय सहयोग पर केंद्रित रहे.